हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : ग्राम चिरंगा में खुल रहे एल्मुनिया रिफाइनरी फैक्ट्री विवाद मामले में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री देवनाथ सिंह पैकरा ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक सरगुजा को आवेदन सौंप उचित कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होने अपने आवेदन में पुलिस एवम् प्रशासन को ग्राम चिरगा में किसी प्रकार का उपद्रव न होने की चेतावनी भी दी हैं। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि विगत कुछ दिनों से बतौली में बाहरी असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा हुआ है. रोज सैकड़ों के संख्या में असामाजिक तत्व जो कि मां कुदरगढ़ी एल्मुनिया रिफाइनरी फैक्ट्री / पॉवर प्लांट में नौकरी के नाम पर ग्राम चिरगां माजा कालीपुर में जाकर यहां के भोले-भाले ग्रामीणों को धमका रहे है।मां कुदरगढ़ी एलुमुनिया फैक्ट्री आने के कारण ग्राम चिरंगा मांजा कालीपुर लैगू करदना के ग्रामीण भयभीत और डरे हुए है। उपद्रवियों के द्वारा बार-बार बाइक रैली लाठी डंडा से लैस आदिवासी राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पहाड़ी कोरवाओं और ग्रामीणों को धमकाया जा रहा है। ग्रामीणों के साथ भारतीय जनता पार्टी बतौली मंडल का एक-एक कार्यकर्ता खड़ा है।अगर किसी भी प्रकार की लड़ाई झगड़ा या उपद्रव होता है तो भारतीय जनता पार्टी मंडल बतौली उसकी कड़ी निंदा करती है और प्रशासन को सचेत करती है की किसी भी प्रकार की घटना होती है तो उसकी जवाबदारी पुलिस प्रशासन की होगी। साथ ही इस बात का भी उल्लेख किया गया है भविष्य में ऐसा होता है तो भारतीय जनता पार्टी मंडल बतौली रोड में उतर कर आंदोलन करना पड़ेगा जिसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होगा।