करोड़ों की ठगी मामले में अंश बिल्डर्स के संचालक पति–पत्नी गिरफ्तार…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : ठगी के मामले में सरगुजा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अंश बिल्डर्स कंस्ट्रक्शन में करोड़ों रुपए की ठगी के मामले में पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को जौनपुर उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है. तीन अलग-अलग मामलों में प्रार्थियों ने थाना गांधीनगर एवं कोतवाली में अंश कंस्ट्रक्शन द्वारा धोखाधड़ी कर जमीन विक्रय कर रजिस्ट्री न करने एवं विक्रय की गई भूमि पर भवन निर्माण नहीं करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. प्रार्थियों की रिपोर्ट पर तत्काल मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया था. इसके अतिरिक्त जमीन क्रय विक्रय एवं भवन निर्माण में धोखाधड़ी करने की शिकायत की जांच की जा रही है.
सरगुजा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर आरोपी के ठीकानों पर पतासाजी कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी उत्तरप्रदेश के जौनपुर में है. पुलिस टीम को आरोपियों की धरपकड़ के लिए जौनपुर उत्तरप्रदेश भेजा गया था. टीम के अथक प्रयास एवं साइबर सेल की मदद से आरोपी नेहा सिंह और उसके पति पंकज सिंह निवासी ठाकुरपुर गांधीनगर को जौनपुर उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया गया और थाने लाकर पूछताछ की जा रही है. आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here