अवैध अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामवासियों का फूटा गुस्सा, एकजुट हो की कार्यवाही की मांग…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर: शहर के सुभाषनगर इलाके में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण किए जाने को लेकर ग्राम वासियों में काफी आक्रोश फैल गया और वे सभी इकट्ठे होकर उक्त व्यक्ति पर कार्यवाही की मांग करने लगे हैं। मामला जिसे लेकर इतना हंगामा बरपा वह सुभाषनगर के पटवारी कार्यालय के बगल की और ठीक सामने की जमीन को लेकर हुआ। दोनो जमीन जिनका खसरा नंबर 215 व 196 हैं। खसरा नंबर 215 सरकारी जमीन में दर्ज हैं वही खसरा नंबर 196 की जमीन को जमीन मालकिन द्वारा कलेक्टर सरगुजा वृद्धा आश्रम के नाम पर दान कर दिया गया था। उक्त जमीन आज पर्यंत कलेक्टर सरगुजा वृद्धा आश्रम के नाम पर ही दर्ज हैं। लेकिन बावजूद इसके युधिस्ठिर सरदार नामक व्यक्ति द्वारा दोनो जमीन पर अनाधिकारिक तौर पर कब्जा कर लिया गया हैं और ख.न. 215 पर किराए के मकान बनाकर उन्हें किराए पर दे दिया गया हैं और बाकी जगहों पर बड़े– बड़े तालाब बनाकर मछली पालन किया जा रहा हैं। वही ख.न. 196 पर फसले उगाई जा रही हैं जबकि यह मामला अभी एसडीएम कोर्ट में लंबित हैं।

बार बार शिकायत के बावजूद नही होती हैं कार्यवाही

ग्राम वासियों का कहना है कि उनके द्वारा युधिष्ठिर सरदार के खिलाफ कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन उस व्यक्ति के खिलाफ आज पर्यंत कोई कार्यवाही नहीं की गई है जबकि उसके द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है और दिन प्रतिदिन नित नए निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। पटवारी से जब इस मामले में बयान लिया गया तो पटवारी द्वारा भी कई बार मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों से लिए जाने की बात कही गई। लेकिन सवाल यह उठता हैं की आखिर ऐसा क्या कारण हैं की अवैध कब्जे पर आज तक कोई कार्यवाही क्यों नही की गई??

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here