जिला कांग्रेस सेवादल सरगुजा के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला चिखलाडीह विकासखंड अंबिकापुर मे डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती कार्यक्रम का किया गया आयोजन…..

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : जिला कांग्रेस सेवादल सरगुजा के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला चिखलाडीह विकासखंड अंबिकापुर मे डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती ( 5 सितंबर शिक्षक दिवस)कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम वंदे मातरम तत्पश्चात डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। शाला प्रमुख कृपा शंकर श्रीवास्तव जी के गरिमामय उपस्थिति में संकुल प्रभारी एवं प्राचार्य श्री गुप्ता सर, संकुल समन्वयक बृजेश जी, शिक्षिका दिव्या तिवारी जी, सरोज सिंह जी, सरिता भगत जी विद्यालयीन स्टाफ सहित उपस्थित नन्हे-मुन्ने बच्चों का भी सम्मान किया गया। जिला कांग्रेस सेवादल सरगुजा के मुख्य संगठक शिव प्रसाद अग्रहरी ( शिव भैया) ने अपने उद्बोधन में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा की भारत रत्न से अलंकृत आप का संपूर्ण जीवन शिक्षा क्षेत्र (दर्शनशास्त्र) को समर्पित रहा है। आप एक शिक्षाविद थे तथा शिक्षक होने का गर्व था आप 1962 से 1967 तक भारत के राष्ट्रपति रहे तथा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शिष्टमंडल का नेतृत्व किया। अग्रहरी ने कहा की यदि हम शिक्षकों के प्रति प्रदर्शित सम्मान को स्थाई स्वरूप प्रदान कर सकें तो निसंदेह डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी जिला कांग्रेस सेवा दल के वरिष्ठ महामंत्री डॉक्टर गोविंद गुप्ता जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉ राधाकृष्णन जी दर्शन को जीवन व्यवहार की वस्तु मानते थे उनकी मान्यता थी कि दर्शन का उद्देश्य जीवन की व्याख्या नहीं बल्कि जीवन को बदलना है। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी ने दर्शन एवं संस्कृति पर महत्वपूर्ण ग्रंथों का प्रणयन किया जिला कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के संयोजक/अध्यक्ष मोहम्मद साकिब जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि हमें गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए एवं डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के बताएं आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए यही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया। शिव अग्रहरि ने उपस्थित गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा की शासकीय प्राथमिक शाला चिखलाडीह अपने अध्यापन गतिविधियों में सरगुजा संभाग में”नवाचार” एवं “बाल केंद्रित”शिक्षा के साथ उत्कृष्ट शाला प्रबंधन मैं अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here