अनिश्चित कालीन आन्दोलन के चौथे दिन बांटी-गेड़ी खेल के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयत्न,,कल मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगा महासंघ…..

0

हिंद स्वराष्ट्र रायपुर : रवि गडपाले प्रांतीय अध्यक्ष ने बताया कि छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के लाखों अनियमित कर्मचारी कांग्रेस पार्टी के जन घोषणा पत्र के बिंदु क्रमांक 11 एवं 30 में किये गए वादे के अनुरूप अनियमित, संविदा एवं दैनिक वेतनभोगी के नियमितीकरण एवं किसी भी अनियमित कर्मचारी की छटनी नहीं करने तथा आउट सोर्सिंग बंद करने की मांग को लेकर 01 सितम्बर से अनिश्चित कालीन आन्दोलन कालम बंद-काम बंद हड़ताल में है।

गोपाल प्रसाद साहू प्रांतीय संयोजक ने अवगत कराया कि आन्दोलन के चौथे दिन अनियमित कर्मचारी ने बांटी-गेड़ी आन्दोलन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट किया तथा कल 05 सितम्बर को पांचवे दिन “मुख्यमंत्री निवास घेराव” कर नियमितीकरण सहित 4 सूत्रीय मांग पर माननीय मुख्यमंत्री एवं शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया जावेगा।
श्री दिनेश शर्मा समन्वयक, श्रीमती भगवती शर्मा तिवारी कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया कि कांग्रेस पार्टी का 10 दिन में नियमितीकरण का वादा जो साढ़े 3 साल में भी पूरा नहीं हुआ। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का वादा 1 साल बाद नियमितीकरण करेंगे, जो आज तक पूरा नहीं हुआ। पिछले 3 साल में नियमितीकरण के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट पूरी नहीं हुई है। पिछले 3 साल में सरकार कर्मचारियों का डाटा इकट्ठा नहीं कर पाई है। पिछले तीन विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री द्वारा नियमितीकरण की बात स्वीकार की गई लेकिन वादा आज भी अधूरा है। आउटसोर्सिंग बंद नहीं हुआ। कर्मचारियों को मिलने वाला वेतन वृद्धि रोक दिया गया है। घोषणा पत्र में छटनी नहीं करने का वादा था लेकिन कई विभागों से छटनियां कर दी गई है। इससे अनियमित कर्मचारियों में भारी आक्रोश हैं।
श्री प्रेमप्रकाश गजेन्द्र प्रांतीय उपाध्यक्ष, सचिन शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष, धर्मेन्द्र वैष्णव मिडिया प्रभारी, संजय एडे, भूपेंद्र साहू, ने अवगत कराया की वर्तमान सरकार असंवेदनशीलता ने हमें आन्दोलन करने मजबूर किया है एवं आपके माध्यम से समस्त अनियमित कर्मचारियों से अपील है कि आन्दोलन सम्मिलित होकर मुहीम नियमितीकरण में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here