कांग्रेसी सरकार में संवैधानिक संकट उत्पन्न हो गया हैं- नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : तीन दिवसीय दौरा पर आए नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने संकल्प भवन भाजपा कार्यालय में प्रेस को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा दुनिया की ऐसी पार्टी है जो कार्यकर्ताओं की पार्टी है। संगठन ने मुझ पर विश्वास जताया है और नेता प्रतिपक्ष के रूप में मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंपी है। आगे उन्होंने कहा कि हमारा मिशन 2023 छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाना है, पौने 4 साल बीत गए लेकिन अभी तक छ.ग. कांग्रेसी सरकार का विजन समझ में नहीं आया है, इस सरकार की दशा दिशा दोनों खराब हो चुके हैं, 36 बिंदु की जंग घोषणा से लेकर अन्य कई वादों को अभी तक पूरा नहीं किया है, झूठ के पुलिंदों पर टिकी इस कांग्रेसी सरकार में संवैधानिक संकट उत्पन्न हो गया है, एक तरफ भूपेश सरकार के मंत्री अपनी असफलता को छुपाने के लिए पंचायत विभाग से स्तीफ दे रहे हैं और अपने ही सरकार पर जनता को छलने को लेकर सील मोहर लगा रहे हैं, तो दूसरी ओर रेत माफिया से लेकर अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
अंबिकापुर क्षेत्र पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि यहां विकास कार्य के नाम पर कुछ नहीं दिखाई दे रहा है, भाजपा के समय में 106 करोड़ रुपए की अमृत जल मिशन अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने थे 24 घंटा पानी की सप्लाई देनी थी परंतु यह कांग्रेस सरकार इस योजना का सही कार्यान्वयन तक नही कर सकी, शहर के कई जगहों पर अभी भी लोग गंदे पानी पीने को मजबूर हैं, इस मद के सारे पैसे खर्च हो गए लेकिन काम धरातल से नदारद है। भाजपा सरकार समय के अधिकांश जनहित योजनाओं को बंद कर दिया गया यहां तक कि हमारे अभिभावक बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा योजना को भी बंद कर दिया गया, भूपेश सरकार कंगाली के कगार पर खड़ी है, कर्जा का ब्याज पटाने के लिए कर्जा ले रही है।
नशा मुक्ति केंद्र के कार्यक्रम में शामिल हुए कांग्रेस के मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम द्वारा किए गए कथन पर उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र में मंत्री खुद ही भांग खा कर गए थे, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने मंत्रियों के लिए यह दिशा निर्देश जारी करना चाहिए कि सार्वजनिक जगहों पर जाकर ऐसे स्तरहीन कथन न करें।
भाजपा के कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि 9 सितंबर को राजधानी रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आएंगे और समूचे प्रदेश से शामिल हुए बूथ के कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करेंगे।
इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह मेजर, ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारत सिंह सिसोदिया, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज, मण्डल अध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला, जिला संवाद प्रमुख संतोष दास , जिला सह संवाद प्रमुख रूपेश दुबे सहित पार्टी के अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here