हिंद स्वराष्ट्र बलरामपुर : जिले के वाड्रफनगर में मंगलवार को नशा मुक्ति से जुड़े एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने शराब के ही फायदे गिनवा दिए। हद तो तब हो गई जब वे बताने लगे कि शराब में कितना पानी मिलाया जाए। उन्होंने अपनी बात को मजबूत करने के लिए विख्यात कवि हरिवंशराय बच्चन की कविता का भी जिक्र किया।
शिक्षामंत्री ने नशा मुक्ति के कार्यक्रम में कलेक्टर और एसपी की मौजूदगी में ख्यात कवि हरिवंश राय बच्चन की कविता की पंक्तियों का उल्लेख करते हुए कहा कि मंदिर मस्जिद झगड़ा कराते हैं और मधुशाला एक कराती है, लेकिन इसमें भी आत्मनियंत्रण होना चाहिए। मंत्री यहीं नही रुके और आगे कहा कि हम एक मीटिंग में गए थे, वहां एक शराब के पक्ष में बोल रहा था, तो दूसरा उसका नुकसान बता रहा था। उन्होंने कहा कि हम भी कभी-कभी उसका उपयोग करते हैं, चुनाव में उपयोग करते हैं, बाकी जगहों में भी उपयोग करते हैं।
नशा मुक्ति कार्यक्रम में कई स्कूल के विद्यार्थी भी मौजूद थे और वे मंत्री जी का बयान सुनकर यह समझ नहीं पा रहे थे कि मंत्री शराब का गुण बताने आए हैं या नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करने। अब सोशल मीडिया में इसका वीडियो वायरल होने के बाद उनकी जमकर किरकिरी हो रही है।
इसी कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री द्वारा खराब सड़को को लेकर भी विवादित बयान दिया। उन्होंने खराब सड़क पर दुर्घटना कम होने की बात भी कह डाली।