आम आदमी पार्टी का जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन सेवा कुंज में संपन्न हुआ..

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन प्रभारी संतोष श्रीवास्तव (दिल्ली), प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडीं प्रदेश संगठन मंत्री भानू प्रकाश चंद्र ,प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज दुबे,सेंट्रल नॉर्थ जोन प्रभारी शशि मोहन और जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गत दिवस जिले के साधु राम सेवा कुंज में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन के पूर्व पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा विश्रामपुर के अम्बेडकर चौक से सूरजपुर पुरा शहर तक बाइक रैली निकाली गई. इस रैली में जिला सहित संभाग के हज़ारों कार्यकर्ता और आम लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. रैली में लोगों की भीड़ अधिक होने के देर तक जाम की स्थिति बनी रही. इसके लिए पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए विधिवत रैली को आगे बढ़ाया. रैली का समापन साधु राम सेवा कुंज में हुआ इसके पश्चात कार्यकर्ताओं का सम्मेलन प्रारम्भ हुआ. जिलाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए संगठन को मजबूत करने के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन सेवा आयोजित किया. सम्मेलन में कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते प्रदेशाध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि पूरे प्रदेश की जनता आज बदलाव चाहती है. लोगों को अच्छी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य , सुरक्षा , रोजगार मिल सके इसके लिए इसके आम आदमी पार्टी संकल्प लेकर आगे बढ़ रही है. जिला सचिव हरि नारायण साहू ने कहा ग्राम प्रोफाइलिंग बुकलेट के गांव और मोहल्लों में पार्टी के कार्यकर्ता सदस्य जोड़ें हैं संगठन को मजबूती मीली है लेकिन अभी और मजबूत करने की जरूरत है और सभी कार्यकर्ता तैयार है
कार्यक्रम का मंच संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज दुबे और डी. पी यादव द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान सोसल मीडिया नार्थ जोन प्रभारी संजय गभेल, बिधानसभा अध्यक्ष प्रेम नगर अंजय जैन, बिधानसभा अध्यक्ष भटगांव रवि जैसवाल, बिधानसभा अध्यक्ष प्रतापपुर संदीप सिंह, जिला उपाध्यक्ष साम नाथ महिला बिधानसभा अध्यक्ष जिला संगठन मंत्री राजेन्द्र पासवान , उपाध्यक्ष जेठू सिंह, उपाध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष अभय सिंह, उपाध्यक्ष संदीप जयसवाल, बिहारी लाल राजवाड़े,दिनेश देवांगन,राजा जनक,नफिस खान, सतपाल साहू, आदर्श, सुरेश, मो. सईद अली, राजेश जगते, आदर्श, रवि दास, , बिंदे सहित सभी कार्यकर्ता और नागरिकगण हजारों की संख्या में उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here