बी ई ओ कार्यालय के पर्दे आज पर्यन्त तक नही बदले गये है एवं संकुल समन्वयक के संपर्क में पर्दे के आने से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा

0

गिरधर कुमार

#बी ई ओ कार्यालय के पर्दे आज पर्यन्त तक नही बदले गये है एवं संकुल समन्वयक के संपर्क में पर्दे के आने से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा

# समाचार लिखे जाने तक लगभग 2:30 बजे तक खुले रहे बी ई ओ कार्यालय अम्बिकापुर ।

बी ई ओ कार्यालय अंबिकापुर में संकुल समन्वयक के कोरोना पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप ।इस संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संकुल समन्वयक वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने रायगढ़ जिला के लैलूंगा गया हुआ था रायगढ़ से वापस सरगुजा आने के दरमियान शक के दायरे में संकुल प्रभारी का कोरोना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया । इसी दरमियान संकुल समन्वयक कार्यालयीन कार्य हेतु बी ई ओ कार्यालय अंबिकापुर गया हुआ था एवं बी ई ओ कार्यालय के शिक्षा शाखा आवेदन शाखा बीआरसी शाखा आदि शाखाओं में जाकर कार्यालय कर्मचारियों के संपर्क में आया हुआ था ।
बी आर सी में 3 जुलाई 2020 को 7 सी एस सी की बैठक ली गई थी जिसमें संकुल समन्वयक सम्मिलित थे । 7 जुलाई को संकुल समन्वयक का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर मानो बी ई ओ कार्यालय में हड़कंप से मच गया एवं कर्मचारियों के द्वारा इस संबंध में जानकारी बी ई ओ को दी गई लेकिन बी ई ओ द्वारा कर्मचारियों के स्वास्थ्य की चिंता न करते हुवे एवं उक्त मामले को नजरअंदाज करते हुए कर्मचारियों को कार्यालय आने के मौखिक निर्देश जारी कर दिए ।

बी ई ओ कार्यालय अम्बिकापुर के कर्मचारियों द्वारा प्रशासन से कर्मचारियों के कोरोना जांच कराने की की गई है मांग ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here