साइबर ठगों ने कोरियर सर्विस के नाम पर कॉल कर युवती से ठग लिए 1 लाख रूपये..

0

हिंद स्वराष्ट्र रायगढ़ : शहर के कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ठगी का एक मामला प्रकाश में आया है। साइबर ठगों ने कोरियर सर्विस के नाम पर कॉल कर युवती से 1 लाख रूपये ठग लिए है। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।
कोतवाली पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इंदिरानगर रायगढ़ में रहने वाली श्वेता यादव (29 साल) थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 12 अगस्त के सुबह इसके भाई के मोबाईल पर से कॉल आया। उसने बताया कि वह Blue Dart courier service से बोल रहा हैं। “आपके पार्सल का पता गलत होने के वजह से आपका पार्सल आपको नहीं मिल पा रहा है, पता सुधार होते ही एक घंटे मे पार्सल मिल जाएगा” और पता सुधारने के लिए एक apk file मोबाइल पर भेजा गया। जिसे डाउनलोड करने के बाद पता के साथ अकाउंट पिन नंबर की जानकारी और 2 Rs online जमा करने को कहा गया जिससे आनलाइन ही पता परिवर्तित हो जाएगा। ऑनलाइन जानकारी भरे जाने के बाद समय प्रकिया आगे नहीं बढ़ी, कुछ समय बाद अकाउंट से दो बार में 99,998 राशि काट लिया गया । उसके बाद तुरंत बैंक जाकर अकाउंट ब्लाक करवाया गया । थाना कोतवाली में रिपोर्टकर्ता के आवेदन पर मोबाईल नंबर 768103XXXX के धारक पर धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here