हिंद स्वराष्ट्र प्रतापपुर : प्रतापपुर पुलिस ने ग्राम पोड़ी घुटरी पास अंबिकापुर बनारस मुख्य मार्ग पर नाकाबंदी कर दो आरोपीयों को पकड़ने में सफलता हासिल की हैं। आरोपियों के कब्जे से कुल 80 नग ऑनेक्स कफ सीरफ 100 एमएल कीमती 12000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी क्रमांक CG15DV2872 कीमती 50000 रूपये का कुल जुमला रकम 62000 रुपये का जप्त किया गया है। मौके पर देहाती नालसी 0/2022 धारा 21 (C) NDPS Act के तहत मामला दर्ज कर आरोपी मो. एजाज ऊर्फ अन्नू एवं श्रीमती संतोषी गुप्ता को मय जप्ती नशीली कफ सिरफ एवं घटना में प्रयुक्त एक्टीवा स्कूटी को थाना लेकर वापस वापसी पश्चात देहाती नालसी 0/22 धारा 21 (C) INDPS Act का नंबरी अपराध 173/22 धारा 21 (C) NDPS Act कायम कर आरोपी गणों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेज दिया हैं। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण सिंह ध्रुव, उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, उप निरीक्षक राजेश तिवारी, प्र.आर. राजेश यादव, आर इन्द्रजीत सिंह, अरविंद पाण्डेय, अवधेश कुशवाहा, प्रवीण सिंह, महिला आर. हेमकुमारी सिंह सक्रिय रहे।