भैसामुंडा पूल पर ट्रक हुई खराब, अंबिकापुर–बनारस राष्ट्रीय राजमार्ग रात्रि ग्यारह बजे से बाधित….

0

हिंद स्वराष्ट्र भैसामुंडा यूसुफ मोमिन : पूरे देश में आज स्वतंत्रता दिवस का ७५ वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है वहीं भैसामुंडा के महान नदी पुल पर रात्रि ग्यारह बजे रेत लोड ट्रक खराब हो जाने से आवागमन बाधित हो गया है जिससे यात्रियों, मरीजों तथा स्कूली बच्चों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में भरी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लगभग बारह घंटे के इस मार्ग अवरूद्ध होने से जन जीवन थम सा गया है वहीं सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हुआ जिन्हे स्कूल जाकर धवजारोहण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होना था बता दें कुछ स्कूल के बच्चों कुछ दूर पैदल ही चलकर स्कूल बस में बैठाया गया।
वहीं अल्प संख्यक कल्याण समिति के सदस्य एवम कांग्रेस पार्टी के सयुक्त सचिव सेक्टर प्रभारी केवरा डाक्टर अब्दुल मजीद ने बताया कि इस तरह से खराब सड़क के कारण ट्रक खराब हुआ है पुल पर बड़े गड्ढे मौजूद हैं जिनसे आए दिन दुर्घटानाओं की संभावना बनी रहती है विभाग को कई बार अवगत कराया जा चुका है किंतु विभाग इस ओर ध्यान आकर्षित नहीं कर पा रहा है।
स्थानीय लोगों की मानें तो सड़क पुल में बड़े बड़े गड्ढे निर्मित हो गए हैं जिससे आए दिन बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती है विभाग को कई बार सूचना दिया गया है किंतु सड़क विभाग कुंभकर्णीय नींद में सोया हुआ है यदि वर्षा पूर्व में ही सड़क विभाग इसकी मरम्मत करा दिया होता तो यात्रियों को होने वाले परेशानियों से बचाया जा सकता था।
वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने मांग की है की इसमें लिपा पोती न किया जाए और जल्द से जल्द मजबूती से इसकी मरम्मत कराई जाए ताकि भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here