हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अजय यादव (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को चोरी के मामलो में प्रभावी नियंत्रण हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय द्वारा थाना बतौली के चोरी के प्रकरणों में आरोपी पता साजी हेतु बतौली रवाना हुवे थे, कि दौरान भ्रमण बस स्टैंड बतौली के पास एक व्यक्ति बिना नम्बर का मोटर सायकल लेकर घुम रहा था,जिससे पुछताछ करने पर अपना नाम श्याम साहू थाना मुंगेली का रहने वाला बताया और संदिग्ध लगने पर थाना लाकर पूछताछ किया गया जो बाइक रायपुर मौदहापारा से चोरी कर कनकसाय साकिन बतौली के पास बिकी करने हेतु आना बताया, जो आरोपी को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा पूर्व में रायपुर से चोरी कर कनक साय के पास 04 नग मो.सा., रविदास के पास से 04 नग मो.सा., सुखराम नगेसिया के पास 03 नग मो. सा., नवरंग साय के पास 01 नग मो. सा. बिकी करना व 02 नग स्कूटी व 02 नग मो.सा. कनक साय के नये मकान में रखना बताया, एवं आरोपी श्याम कुमार साहू से 01 नग मो. सा. जप्त किया गया कि आरोपी के निशानदेही के अनुसार आरोपी रवि कुमार दास,कनक साय पैकरा,सुखराम नगेसिया उर्फ लोरची,नवरंग साय नागेस, श्याम कुमार साहू के कब्जे से कुल 17 नग मोटरसायकल कीमती लगभग 11 लाख रु का जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।
संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय, प्र.आर.देवशरण सिंह, आर. अंशुल शर्मा,फलेन्द्र पैकरा, अशोक भगत, और बतौली पुलिस टीम शामिल रही।