भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छ.ग के शैलेन्द्र प्रताप सिंह राज्य आयुक्त नियुक्त…

0

हिंद स्वराष्ट्र समाचारपत्र अम्बिकापुर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छ.ग के राज्य परिषद की बैठक कल सर्किट हाउस रायपुर में राज्य परिषद के अध्यक्ष माननीय प्रेम साय सिंह टेकाम शिक्षा मंत्री छ०ग० शासन के मुख्य अतिथ्यि माननीय सत्यनारायण शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारत स्काउट्स एवं गाईड्स रायपुर ग्रामीण विधायक एवं माननीय विनोंद सेवन लाल चन्द्राकर मासंमुद विधायक की अध्यक्षता में कार्यकारी अध्यक्ष राजेश अग्रवाल भारत स्काउट गाईड के राष्ट्रीय निदेशक श्री कृष्णा स्वामी एवं छ.ग. के समस्त जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक संचालक शिक्षा, भारत स्काउट गाइड छ.ग के राज्य एवं जिला के पदाधिकारीयों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। इसमें राज्य आयुक्त (कब) के पद पर कांग्रेस के युवा नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह की नियुक्ति की गई।

शैलेन्द्र प्रताप सिंह लम्बे समय से राजनिति एवं समाज सेवा में तत्पर रहे हैं। वे वर्तमान में प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के सचिव भी है, पूर्व में एन.एस.यू.आई. जिला अध्यक्ष, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश महासचिव तथा युवक कॉंग्रेस में प्रतिनिधि रह चुके है। जिला ताइक्वांडो संघ के जिला अध्यक्ष भी है। उनकी पत्नी दूसरी बार जिला पंचायत लखनपुर सरगुजा से सदस्य है सरगुजा जिले से बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर यहाॅ के युवाओं में हर्ष है। नवनियुक्त राज्य आयुक्त ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी माननीय स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव जी तथा माननीय शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय टेकाम जी का आभार व्यक्त करते है हुये कहा कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर सबका आभार करता हूँ तथा अपने पद की गरिमा रखते हुये जिम्मेदारी पूर्ण कर्तव्यों का निर्वहन करूँगा तथा स्काउट्स एवं गाईड्स में बेहतर प्रयासों के साथ युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का जनहित लिये प्रयास करूँगा ।

बैठक है में निर्धारित एजेंडें अनुसार विभिन्न चर्चा कर अनुमोदन किया गया। इसमें विशेष रूप से राष्ट्रीय आदिवासी कार्निवाल सुकमा जिलें में किये जाने हेतु प्रस्तावित किया गया। जिसे माननीय शिक्षा मंत्री एवं परिषद के अध्यक्ष समेत सदस्यों ने ध्वनी मत से पारित किया। इस बैठक में अन्य पदाधिकारियों की भी नियुक्तियों की गई इस दौरान राज्य सचिव कैलाश सोनी प्रदेश कॉंग्रेस के महासचिव कन्हैया अग्रवाल अंकित बागबेहरा समेत छ.ग. के सभी जिला शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here