केन्द्रीय जेल में 331 बंदियों का किया गया नेत्र परीक्षण
मोतियाबिंद से ग्रसित 26 बंदियों का होगा ऑपरेशन

0

अम्बिकापुर हिंद स्वराष्ट्र समाचारपत्र मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं संयुक्त संचालक एवं चिकित्सा अधीक्षक, राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंह देव शासकीय महाविद्यालय अम्बिकापुर, जिला सरगुजा छ०ग० को दिये गये निर्देश के पालन में 3 अगस्त 2022 को डॉ० संतोष एक्का, सह प्राध्यापक (नेत्र रोग विभाग) डॉ. ओम श्रीवास्तव (सीनियर रेसी नेत्र रोग विभाग) एवं उनके सहयोगी श्री आर.के. घृतकर, एवं श्री राकेश दूबे, नेत्र सहायक अधिकारी द्वारा जेल में परिरुद्ध बंदियों के नेत्रों की जांच एवं परीक्षण हेतु नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। उक्त निर्देश के अनुक्रम में जेल में निरूद्ध 287 पुरुष और 44 महिला बंदियों के नेत्र जांच एवं परीक्षण किया गया। जिसमें से 23 पुरूष और 03 महिला बंदियों को कटरेक्ट के सर्जिरी हेतु जिला चिकित्सालय अम्बिकापुर में रेफर किया गया है एवं 82 पुरुष 10 महिला कुल 102 बंदियो को रिफरेक्शन जांब हेतु जिला चिकित्सालय अम्बिकापुर रेफर किया गया। जेल में आयोजित नेत्र शिविर का कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अम्बिकापुर, द्वारा निरीक्षण किया गया एवं नेत्र जांच एवं परीक्षण हेतु उपस्थित संबंधित नेत्र चिकित्सकां को जिला चिकित्सालय अम्बिकापुर में रेफर किये गये बंदियों का यथासमय समुचित उपचार कराने हेतु निर्देश दिये गये।

नेत्र परीक्षण शिविर के दौरान कलेक्टर श्री कुंदन कुमार

इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जेल अधीक्षक रामसिंह ठाकुर, जेल चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रगति सोनी, उप जेल अधीक्षक आर. आर. मातलाम, अष्टकोण अधिकारी एम.जी गोस्वामी, सहायक जेल अधीक्षक एवं प्रभारी महिला प्रकोष्ठ ममता पटेल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here