हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : जल जीवन मिशन के तहत स्कूलां में रनिंग वाटर की उपलब्धता का सत्यापन किये बगैर ही ठेकेदार को राशि भुगतान करने पर सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने पी.एच.ई. के सब इंजीनियर का वेतन रोकने तथा कार्यपालन अभियन्ता व एस.डी.ओ. को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश देने के साथ ही तीन दिन में जवाब नहीं देने पर गंभीर अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी भी दिए।
कलेक्टर ने स्कूलों में रनिंग वाटर की समीक्षा करते हुए कहा कि अब तक 7 जनपद के 1958 स्कूलों में जल जीवन मिशन के तहत शुरू हुए रनिंग वाटर का कार्य 931 स्कूल में पूरा हुआ है। सभी स्कूलों में रनिंग वाटर, वॉश बेसिन व हैंडवाश या साबुन की व्यवस्था हो। उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक को नोडल अधिकारी बनाते हुए स्कूल में नल जल के माध्यम स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने मॉनिटरिंग करने तथा बीईओ व बीआरसी को स्कूल में रनिंग वाटर की उपलब्धता है कि नहीं इसका सत्यापन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिना फ़ोटो सहित सत्यापन के जल जीवन मिशन की राशि का भुगतान न हो। उन्होंने कहा कि आने वाले ग्रीष्म ऋतु तक सभी स्कूलों में रनिंग वाटर के लिए नल लगा हो और पानी आना चाहिए। जिन स्कूलों के नल खराब ही गए है पी.एच.ई. विभाग उन्हें सुधारें।