होटल व्यावसायी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,भतीजे की मौत और कर्ज की बात दीवार पर लिख दी जान…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : सरगुजा जिले के लखनपुर से एक व्यवसायी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक द्वारा अपने पुराने घर की गौशाला की दीवार पर “कर्ज लेकर कोई काम मत करो, मैं 20 दिन से सोया नहीं हूं, और करीब एक माह पूर्व सड़क हादसे में मृत हुए अपने भतीजे के लिए मंटू मेरा बेटा था, मैं मेरे बेटे मंटू के पास जा रहा हूं” लिख फांसी लगा आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 9 बाजार पारा निवासी राम स्नेही साहू पिता स्व. गौरी नारायण साहू रेस्टोरेंट चलाते थे, बीते 30 जुलाई की शाम वह नए घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित पुराने घर और गौशाला की ओर गए हुए थे। उन्होंने अपनी गाड़ी को भी परिचित से घर भेज दिया था, काफी देर बाद भी वापस नहीं लौटने पर परिजन जब गौशाला की ओर गए तब राम स्नेही साहू को घर में फंदे पर झूलता पाया। वहीं उन्हे दीवार पर कोयले से लिखी बात दिखी।

बताया जा रहा है कि करीब एक माह पूर्व होटल व्यवसायी के भतीजे मंटू साहू (21 वर्ष) की अज्ञात पिकअप वाहन की ठोकर से मौत हुई थी। हादसे में लाडले भतीजे की मौत से राम स्नेही साहू काफी व्यथित थे। यह भी बताया जा रहा है कि पिछले करीब 10-20 दिनों से वे किसी बात को लेकर काफ़ी परेशान थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here