हिंद स्वराष्ट्र बलरामपुर : बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना में पदस्थ एएसआई का दबंगई वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में रामानुजगंज थाने के एएसआई टिकेश्वर यादव एक युवक को कन्हर नदी एनीकट पुल के ऊपर घसीटते हुए और गाली गलौज करते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ व झारखंड के सीमा पर गोदर माना गांव जहां साप्ताहिक बाजार और एनीकट का रास्ता रामानुजगंज और गोदरमाना दोनों को जोड़ता है आम भाषा में इसे शॉर्टकट रास्ता बोल सकते हैं, इस रास्ते को बरसात के दिनों में किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए गेट बंद कर दिया जाता है जिससे इस पुल के उपर से गोदर माना तथा रामानुजगंज के लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित रहती है लेकिन वर्तमान स्थिति में कन्हर नदी पूरी तरह से सुखी होने की वजह से लोग इसी एनीकट के रास्ते आवाजाही कर रहे थे इस रास्ते से आवाजाही के लिए रामानुजगंज थाना के स्टाफ द्वारा लोगों को आवाजाही के लिए रोका जा रहा था। इसी दौरान रविवार को एक युवक नशे की हालत में वहां पहुंचा और पुलिस स्टाफ से रोकने का कारण पूछने लगा। युवक के सवाल पूछने से पुलिसकर्मी भड़क गए और गाली गलौज करते हुए युवक को घसीटते हुए पुल के किनारे ले आए। जिस प्रकार से रामानुजगंज थाना के एएसआई ने पुलिसिंग का परिचय दिया हैं इस घटना के बाद बलरामपुर जिले के पुलिसिंग व्यवस्था सवालों के घेरे में घिर गया है।
वायरल वीडियो में एएसआई गाली गलौज करते हुए साफ नजर आ रहे हो लेकिन यह तो जांच के बाद ही सामने आ पाएगा की आखिर ऐसी क्या वजह थी जो एएसआई इतने गुस्से में आ गए और युवक को घसीटते हुए बाहर ले आए। फिलहाल एएसआई टिकेश्वर यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया हैं।