आसमान में दिखे आग बरसते गोले,, जानें क्या थी आग के गोले की सच्चाई…

0

हिंद स्वराष्ट्र बलरामपुर : छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर शनिवार को अचानक आसमान से एक-एक कर आधा दर्जन से अधिक आग के गोले बरसने लगे। उल्कापिंड की तरह दिखने वाले ये गोले जमीन पर गिरने से पहले ही गायब हो गए। जिस किसी ने भी ये नजारा देखा वह हैरान रह गया। कई युवाओं ने इस नजारे का वीडियो अपने-अपने मोबाइल में कैद कर दिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई हैरान है कि आखिर यह क्या चीज थी जो तेजी से जमीन की ओर आ रही थी। बाद में यह बात पता चली कि सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों द्वारा एक प्रकार का बम डिफ्यूज किया गया था जो आसमान से नीचे की ओर लोगों को गिरता दिखाई दिया। आसमान से उल्कापिंड गिरने की घटनाएं सुनने को मिलती हैं लेकिन छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर उल्कापिंड की भांति ही शनिवार को आसमान से आग के गोले बरसते दिखाई दिए। ये गोले 2-3 मिनट के भीतर आधा दर्जन से अधिक की संख्या में देखे गए।
दरअसल रामानुजगंज के लोगों ने आसमान से आग के गोले बरसने का नजारा अपने-अपने मोबाइल में कैद किया। नजारा देखकर लोग हैरान थे कि आखिर जमीन की ओर तेजी से क्या चीज आ रही है। आग का गोला जमीन पर गिरने से पूर्व ही आसमान में ही गायब हो जा रहा था।

बाद में पता चली ये सच्चाई
छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर आग के गोले बरसने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग यह जानने को उत्सुक दिखे कि यह क्या चीज थी।
बाद में ये बात पता चली कि बॉर्डर पर तैनात सीआरपीएफ के जवानों द्वारा एक प्रकार का बम डिफ्यूज किया गया था, जो आग के गोले के रूप में जमीन की ओर आती दिखाई दी। बताया जा रहा है कि फोर्स जिस क्षेत्र में होती है वहां अपनी मौजूदगी का एहसास कराने ये प्रक्रिया करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here