हिंद स्वराष्ट्र कोरिया : कोरिया जिले में गुरुवार की आधी रात को भूकंप के कंपन से चरचा आरओ माइंस में एयर ब्लास्ट (धमाका) हुआ। इससे ड्यूटी कर रहे कॉलरी कर्मी तिनके की तरह इधर-उधर उड़ गए। हादसे में नाइट ड्यूटी में तैनात ओवरमैन, माइनिंग सरदार सहित 3 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तीनों को बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल रेफर किया गया है। गौरतलब है कि 11 जुलाई को भी कोरिया जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 18 दिन में कोरिया जिले में भूकंप की यह दूसरी घटना है। एसइसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र के चरचा ईस्ट कोयला खदान में कर्मचारी नाइट ड्यूटी में तैनात थे। इसी बीच खदान के 101 नंबर पैनल में रात करीब 1 बजे अचानक भूकंप से कंपन हुआ और एयर ब्लास्ट होने से कर्मचारी तिनके की तरह इधर-उधर उड़ गए। ब्लास्टिंग वाली जगह जमीन से करीब 400 फीट नीचे थी।
जिससे माइनिंग सरदार इंद्रजीत पाल, ओवरमैन संजीव कुमार व कामगार नोहरदास गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल ओवरमैन व माइनिंग सरदार को हायर सेंटर बिलासपुर अपोलो रेफर किया गया है। वहीं दो कर्मचारी को जिला अस्पताल बैकुंठपुर में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि हादसे के समय एक साथ 10-12 कर्मचारी मौजूद थे। अन्य कर्मियों को सामान्य चोट आने के कारण क्षेत्रीय अस्पताल चरचा में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई है।