हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : हिंद स्वराष्ट्र की खबर का असर नायब तहसीलदार किशोर वर्मा ने कोरवा की जमीन पर हो रहे अवैध अतिक्रमण पर स्थगन आदेश जारी कर दिए हैं साथ ही साथ 170(ख)के तहत कार्यवाही के लिए उन्होंने अनुविभागीय दंडाधिकारी को पत्र भी प्रेषित कर दिया हैं। आपको बताते चले कि सरगुजा संभाग के बेहद ही संवेदनशील और त्वरित कार्यवाही करने वाले संभाग आयुक्त जी.आर. चुरेंद्र और सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने खबर के प्रकाशन के बाद मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए एसडीएम और तहसीलदार को मौके पर जाकर जायजा लेने और कोरवा की जमीन पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को तत्काल खाली कराने का आदेश दिया था। सरगुजा आयुक्त और कलेक्टर सरगुजा के शख्त आदेश थे कि किसी भी आदिवासी के साथ कुछ गलत नहीं होना चाहिए। कलेक्टर के शख्त आदेश के बाद रविवार की सुबह नायब तहसीलदार दल बल के साथ कांतिप्रकाशपुर पहुंचे थे और वहां निर्माणाधीन 5 मकानों को तोड़ दिया गया था और बाकि अवैध रूप से बने मकान मालिकों को घर खाली करने के निर्देश दिए थे। बहरहाल इसके बाद कांतिप्रकाशपुर में काफी हंगामा मचा था जिसके बाद ग्रामवासी इकट्ठे होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और मकान तोड़ने के मामले की जांच करने और सरपंच के खिलाफ कार्यवाही के लिए कलेक्टर के नाम आवेदन सौपा था। बहरहाल इस मामले से नायब तहसीलदार ने अपना पलड़ा झाड़ते हुए तोड़े गए मकानों को सरकारी जमीन पर बना हुआ बताया है। फिलहाल यह जांच का विषय हैं कि विष्णु अगरिया नामक व्यक्ति के मकान को इस बरसात के मौसम में तोड़ दिया गया हैं जबकि वे पिछले एक महीने से इसी मकान में रह रहे थे उनके पास रहने के लिए कोई जगह नही हैं अपना घर टूटने के बाद अब वह सपरिवार किराए के मकान में रहने को मजबूर हो गया हैं।
Home सरगुजा संभाग अम्बिकापुर कांतिप्रकाशपुर में कोरवाओं की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण पर प्रशासन...