हिंद स्वराष्ट्र के खबर का असर : कोरवा की जमीन में हो रहे निर्माण कार्यों में लग रहा स्टे, 170 (ख) के तहत मामला होगा दर्ज…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : कोरवा की जमीन पर हो रहे अवैध अतिक्रमण और निर्माण के बीच में नायब तहसीलदार किशोर वर्मा का बयान सामने आया हैं। उन्होंने अपने बयान में बताया की पहाड़ी कोरवा बालक राम आत्मज मंगल राम की जमीन में हुए अवैध निर्माण कार्यों में स्थगन लगाने का कार्य किया जा रहा हैं साथ ही 170(ख) का प्रकरण बन रहा हैं जिसे एसडीएम अम्बिकापुर को भेजा जा रहा हैं। कुछ दिन पहले नायब तहसीलदार पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि उनके द्वारा ग्रामीणों के घरों को बिना किसी प्रकार की जानकारी दिए तोड़ दिया गया था। जिनका घर थोड़ा गया था उसमे एक महिला का आरोप था कि उसके पीएम आवास वाले घर को थोड़ा गया हैं लेकिन इस मामले में अपना बचाव करते हुए नायब तहसीलदार ने कहा कि इस महिला द्वारा 3 जगहों पर कब्जा किया गया हैं और कही और के लिए आवास आबंटित किया गया था और महिला द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर अपने मकान का निर्माण कराया जा रहा था। लेकिन अगर भूलवश उनसे कोई गलती हुई होगी तो वे इसकी भरपाई कर देंगे।

वही दूसरी महिला सरोज मिंज का आरोप है कि उसका मकान बिंदु कोरवा की पट्टे की जमीन पर बन रही थी जिसे भी ढहा दिया गया इसपर नायब तहसीलदार ने बताया की जमीन पर कब्जा बिंदु कोरवा का ही था लेकिन वह जमीन सरकारी थी इसलिए उस घर को तोड़ा गया। नायब तहसीलदार का कहना है कि उन्हें अपने उच्चाधिकारियों से निर्माणाधीन मकानों को तोड़ने का आदेश मिला था जिसके बाद उनके द्वारा यह कार्रवाई की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here