हिंद स्वराष्ट्र अंबिकापुर : पहाड़ी कोरवा लोगो के साथ हो रही अत्याचार की खबर के प्रकाशन के बाद आनन-फानन में राजस्व विभाग की टीम दल बल के साथ कांतिप्रकाशपुर पहुंची और आव देखा न ताव अपने आप को पाक साफ बताने के लिए बेसहारा गरीब महिलाओं के आशियाना को नष्ट कर दिया। भू माफियाओं के घर को हाथ लगाने की हिम्मत इनकी नहीं हुई उल्टे पट्टे की जमीन पर बने घरों को सरकारी बताते हुए उन्हें तोड़ कर चले गए। कानून को हाथ में लेने की अगर बात करें तो नायब तहसीलदार किशोर वर्मा ने अपने आप को सर्वोपरि समझते हुए पीड़ित परिवारों को नोटिस देना तक जरूरी नहीं समझा उन्होंने मामले की जांच करना भी सही नही समझा बस आव देखा ना ताव जेसीबी लेकर पहुंच गए और जिनके घरों को नहीं तोड़ना था उन घरों को भी तोड़ कर चले आए और जिनका घर नहीं तोड़ पाए उन लोगों को भी धमकी दे आए की नोटिस भेजने से पहले ही सब अपना अपना घर द्वार अपना सामान खाली कर दो नहीं तो सबका घर तोड़ दूंगा।
ग्रामीणों ने बताया कि नायब तहसीलदार किशोर वर्मा, पटवारी गोपाल सोनी व कांतिप्रकाशपुर के सरपंच जेसीबी के साथ रविवार की दोपहर पहुंचे थे और जिस वक्त कोई भी कोरवा जाति के लोग घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे उस वक्त नायब तहसीलदार द्वारा गरीब बेसहारों के घरों को जेसीबी के द्वारा तोड़वा दिया गया घर टूटने के बाद जब पीड़ित द्वारा नायब तहसीलदार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जिनका भी घर तोड़ा जा रहा है उनका घर सरकारी जमीन पर बना है और इसकी शिकायत कोरवा जाति द्वारा की गई है। लेकिन वास्तुस्थिति यह है कि कोरवा जाति द्वारा जिन घरों के बारे में शिकायत की गई थी उन घरों को नायब तहसीलदार हाथ भी नहीं लगाया गया और उन घरों को पट्टे पर बनने की बात कही गई और जिन ग्रामीणों का घर पट्टे की जमीन पर बना था उन्हें भी तोड़ दिया गया। इस घटना के बाद ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं और उन्होंने आज कलेक्टर जनदर्शन में नायब तहसीलदार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई हैं।