ED पर गरमाई सियासत:मुख्यमंत्री बोले- चिटफंड घोटाले की जांच के लिए ED को लिखा है, रमन सिंह ने कहा- चिटफंड जांच को उनका भी समर्थन..

0

हिंद स्वराष्ट्र रायपुर : छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय-ED की जांच के नाम पर राजनीति का नया अध्याय शुरू हुआ है। सोनिया गांधी की पेशी के विरोध में ED का घेराव कर रही कांग्रेस पर सवाल उठे तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर घोटालों का आरोप लगा दिया। कहा-चिटफंड घोटाले की ED से जांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को लिखा है। अब डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि चिटफंड घोटाले में ED की जांच का उनका भी पूर्ण समर्थन है।
विधानसभा के मानसून सत्र में अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायकों ने मुख्यमंत्री के एक केंद्रीय जांच एजेंसी के खिलाफ प्रदर्शन पर सवाल खड़े किए थे। जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनी 6 हजार करोड़ से ज्यादा लूट के ले गईं। गरीबों का पैसा लूट कर ले गईं। मैं बोला कि मां का दूध पिए हैं तो इसकी ED से जांच क्यों नहीं कराते। मैं सभी सेंट्रल एजेंसी का सम्मान करता हूं लेकिन वो किस उद्देश्य से बनाये गए थे और आज कर क्या रहे हैं? मुख्यमंत्री ने कहा, चिटफंड मामले में जांच के लिए भारत सरकार को, होम मिनिस्ट्री को पत्र लिखा है। आप जांच करवा दीजिए अब। ED से जांच के लिए लिखा है।
भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, मनी लॉन्ड्रिंग होगी तब ED जांच करेगी। जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, मनी लॉन्ड्रिंग हुआ है तभी जांच करें। हमें लगता है मनी लॉन्ड्रिंग हुई है। मैंने पत्र लिखा था, लेकिन उसका जवाब भी नहीं आया। नेशनल हेराल्ड मामले में कहां से ED की जांच की जरूरत हो गई?
घोटालों के आरोप लगे तो रमन सिंह ने भी दी थी चुनौती
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 21 जुलाई को ED के क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर मीडिया से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर कई घोटालों के आरोप लगाए। उन्होंने चुनौती देकर कहा कि ED इन घोटालों की जांच क्यों नहीं करती। नान घोटाले की एफआईआर तो ED के पास ही है। जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने चुनौती दी कि एक भी आरोप साबित हो गया तो वे सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लेंगे।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किया

इसके बाद में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आधिकारिक एकाउंट से एक वीडियो साझा हुआ। लिखा गया, दीवारों पर लिखी कहानियां, बारिशों में धुंधली नहीं होती। आपने तो फिर कांड दर्ज कराए हैं, खुद को रगड़कर धोने से भी न मिटेंगे।। पनामा पेपर्स, नान घोटाला, डीकेएस से लेकर अंतागढ़ और चिटफंड तक हर जगह आप और आपके परिजन ही “common WEALTH’खेलते रहे हैं। सनद रहे डॉ. साहब! सन्यास!!!!

अब रमन सिंह ने किया पलटवार
अब पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपने आधिकारिक एकाउंट से लिखा, भूपेश जी! छत्तीसगढ़ को पौने चार साल में आपकी सरकार की अक्षमता का पता चल ही गया है। तभी वे चिटफंड की जांच अब तक नहीं कर पाई है। आपने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर ED से जांच की बात कल विधानसभा में की है। इस जांच के लिए मेरा भी पूर्ण समर्थन है। डॉ. रमन सिंह ने लिखा, एक तरफ आप सोनिया जी से ED की पूछताछ के खिलाफ ED ऑफिस में धरना देते हैं और दूसरी तरफ चिटफंड मामले में ED पर भरोसा करते हैं। यह दोहरी राजनीति मत कीजिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here