हिंद स्वराष्ट्र कोरिया : जनपद पंचायत बैकुंठपुर के सीईओ के खिलाफ जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत समस्त जनपद सदस्यों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं। अपने ज्ञापन में उन्होंने सीईओ पर जनप्रतिनिधियों से बुरा बर्ताव करने साथ ही कमीशनखोरी का भी आरोप लगाया हैं। आवेदन में जनपद पंचायत परिसर की दुकानों को दुकानदारों से मिलीभगत करते हुए सीईओ द्वारा अवैध रूप से दुकानों की जगह में बढ़ोतरी करवाने जिससे जनपद पंचायत को आर्थिक नुकसान होने की भी बात कही हैं तथा इसकी जांच की मांग की है।


