हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री विनोद कुमार राय के मार्गदर्शन में 13 जुलाई 2022 को जिला के समस्त विकासखण्ड अंतर्गत संचालित स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण संकुल शैक्षिक समन्वयक द्वारा किया गया। आज निरीक्षण के समय 08 शिक्षक श्री देव शरण सिंह सहायक शिक्षक (एल.बी.) प्राथमिक शाला मोहरसोप, श्री जागर सिंह शिक्षक (एल.बी.) माध्यमिक शाला गंगोटी, श्री अनिल गुप्ता सहायक शिक्षक (एल.बी.) प्राथमिक शाला राजकिशोर नगर, श्री संतोष कुमार सिंह, सहायक शिक्षक (एल.बी.) प्राथमिक शाला शायरबहार, श्री देव प्रसाद यादव शिक्षक (एल.बी.) माध्यमिक शाला ब्रमपुर, श्री बिरबल पैकरा, शिक्षक (एल.बी.) माध्यमिक शाला बैकोना, श्री रूपेश कुवंर, सहायक शिक्षक (एल.बी.) प्राथमिक शाला कोटेया तथा जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शा०क०उ०मा०वि० विश्रामपुर का निरीक्षण किया गया जिसमें व्याख्याता श्रीमती पुनम मंडल, अनुपस्थित पायी गई। अनुपस्थित पाये गये शिक्षकों को कारण बताओ पत्र जारी करते हुऐ जवाब मांगा गया है। जवाब संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर विभाग द्वारा शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।