तहसील एक तहसीलदार दो: तबादले और रिलीव होने के बाद भी तहसीलदार हटने तैयार नहीं…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : पिछले माह हुए तबादला आदेश के बाद भी तहसीलदार आज तक रिलीव नही हुए हैं। जिससे एक तहसील में दो तहसीलदार हो गए हैं तो दूसरे जिले में एक तहसीलदार की कमी हो गई है।
राज्य सरकार के राजस्व व आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा पिछले माह दस जून को चार तहसीलदारो के तबादला आदेश जारी हुए थे। आदेश में सरगुजा,बेमेतरा, रायपुर व बिलासपुर जिलो में पदस्थ तहसीलदारों के तबादले हुए थे। आदेश में स्प्ष्ट रूप से उल्लेखित था कि आदेश जारी होने के 7 दिवस के भीतर नई पदस्थापना में सभी को जॉइनिंग देनी है। उक्त समयावधि में भार मुक्त नही होने पर सम्बंधित अधिकारी स्वमेव भारमुक्त माना जायेगा।

जारी आदेश में बेमेतरा के प्रकाश चंद साहू को सरगुजा जिला भेजा गया है। साहू बेमेतरा के नांदघाट तहसीलदार के पद पर पदस्थ थे। तो वही सरगुजा से सुभाष शुक्ला बेमेतरा आये हैं। शुक्ला के बेमेतरा में आमद देने के बाद उन्हें नांदघाट तहसीलदार के पद पर पदभार दे दिया गया। उन्होंने वहां कार्य भी शुरू कर दिया। पर प्रकाश चन्द्र साहू नांदघाट तहसीलदार के पद से हटने के बाद भी अब तक जिले से रिलीव नही हुए हैं । जबकि आदेश में स्पष्ट था कि नए जिले में 7 दिनों में पदभार ग्रहण करना है। जिले से रिलीव नही होने से उनका वेतन बेमेतरा जिले से ही बन रहा है। इससे बेमेतरा में एक तहसीलदार तो अतिरिक्त हो गया है तो वही दूसरे जिले सरगुजा में एक तहसीलदार की कमी से कार्य प्रभावित हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here