कोरिया जिले से एक मामला सामने आ रहा है जिसमे एक ग्रामीण के द्वारा पटवारी रिया दस के उपर 10 हजार के रिश्वत लेने का आरोप लगाया जा रहा है। ग्रामीण का कहना है की पटवारी रिया दास जमीन नापने और जमीन को 1/2 करने के एवज में उनसे 10 हजार की रिश्वत ली हैं, मामले में ग्रामीण का कहना है की पटवारी रिया दास को उसने खुद पैसे दिए हैं ।
क्या बिना पैसे के नही होगा कोई भी काम
ग्रामीण की बातों को माने तो एक सवाल उठता है की क्या कोई भी काम बिना रिश्वत के नहीं होगा क्या किसी ग्रामीण को अपनी खून पसीने की कमाई को किसी अधिकारी को दिए बिना उनका का नही होगा जो की कानून फ्री होना चाहिए जिस बात के लिए पटवारी या किसी अन्य सरकारी कर्मचारी को वेतन दिया जाता है, ग्रामीण की बातों से ऐसा लगता है की उसे क्षेत्र में ऐसे और भी मामले हो सकते हैं जिसमे ग्रामीणों से रिश्वत लिए गए होंगे।