हिंद स्वराष्ट्र जशपुर : जिले के गिरांग गाँव में कार और बाईक में जबरदस्त भिडंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर होते ही बाईक और कार दोनो में आग लग गयी। राहत की खबर ये रही कि इस दुर्घटना में किसी को ज्यादा चोट नहीं लगी और मौके पर तत्काल फायर बिग्रेड की टीम ने पहुंच कर आग बुझा दिया लेकिन जबतक आग पर काबू पाया गया तब तक कार और बाईक बुरी तरह जल चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली टीआई मौके पर पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक कार सवार अम्बिकापुर के रहने वाले है। कार सवार रांची से वापस लौट रहा था जबकि बाईक सवार जशपुर का ही बताया जा रहा है।
