हिंद स्वराष्ट्र समाचारपत्र लुण्ड्रा भारतीय जनता किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सतीश जायसवाल ने जिले में खाद की कमी के चलते राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौपा है साथ ही भारतीय जनता किसान मोर्चा के द्वारा किसानों की सहूलियत को देखते हुए खाद आपूर्ति की मांग की गई है,अपने सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने लिखा है की आज दिनांक तक सरगुजा जिले के किसानों को 24000 टन खाद उपलब्ध हो जाना चाहिए था लेकिन आज तक मात्र 14000 टन खाद उपलब्धता सुनिश्चित हो पाई है आज सरगुजा का किसान खाद के लिए समितियों के चक्कर काट रहे हैं दूसरी ओर जब किसान समितियों में पहुंच रहा है तो उसे जबरन गुणवत्ता विहीन वर्मी कंपोस्ट के नाम पर धूल कंकड़ मिट्टी मिला हुआ खाद थमा दिया जा रहा है जबकि यहां के किसान खुद गोबर का खाद सड़ा कर बना लेते है जिस कारण किसानों के पास पर्याप्त मात्रा में गोबर खाद उपलब्ध होता है, सरगुजा के किसान आज खून के आंसू रो रहे हैं, वहीं छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा गोबर खाद की खरीदी में व्याप्त भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए किसानों को गुणवत्ता विहीन खाद को खपाने का कुचक्र किया जा रहा है।शासन से किसानों को समय पर रासायनिक खाद उपलब्ध करने व जबरिया गुणवत्ता विहीन वर्मीकम्पोस्ट खरीदी की बाध्यता समाप्त करने गोबर की खरीदी की भ्रष्टाचार को भी उचित माध्यम से जांच करवाने की मांग की गई है।