सोशल मीडिया में अवैध कब्जे की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही, सकालो में अवैध रूप से बन रहे 8 कमरे का मकान ढहाया गया…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : सरगुजा जिला प्रशासन द्वारा भूमाफिया और अवैध कब्जा धारियों के खिलाफ मुहिम चलाकर लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। किसी भी तरह के कब्जा की सूचना मिलने पर तत्काल जिला प्रशासन की टीम एक्शन में आ जाती है और एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार की टीम मौके पर पहुंचकर कब्जा किए हुए जगह को कब्जा मुक्त कराती है। ऐसा ही एक मामला आज अंबिकापुर तहसील से लगे ग्राम सकालो में सामने आया जब आज सुबह 11 बजे सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा को सोशल मीडिया से जानकारी प्राप्त हुई कि ग्राम सकालो में पुनर्वास मद की शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण कराकर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। जिस पर सरगुजा कलेक्टर ने तत्काल अंबिकापुर एसडीएम प्रदीप साहू को जांच कराकर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। त्वरित कार्यवाही करते हुए नायब तहसीलदार किशोर वर्मा की टीम मौके पर पहुंची। जाँच में पाया गया कि शासकीय भूमि पर बाबूलाल देवनाथ पिता प्रभात देवनाथ ग्राम सकालो के द्वारा पुनर्वास मद की शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुए निर्माण कराए जा रहे आठ कमरे के मकान को ढहा दिया गया और 7500 ईट ग्राम पंचायत सकालो के सुपुर्द कर दिया गया। नायब तहसीलदार किशोर वर्मा ने यह भी पाया गया कि बाबूलाल देवनाथ द्वारा सरकारी जमीन पर बोरवेल कराकर विद्युत कनेक्शन लिया गया था जिसे देखते हुए स्टार्टर, पंप, मोटर, वायर जप्त कर लिया गया और उसे ग्राम पंचायत के सुपुर्द कर दिया गया।
इस पूरी कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार किशोर वर्मा,आरआई संजय सिंह, पटवारी पंकज जायसवाल, पटवारी शम्भू गुप्ता, सरपंच पूरन सिंह एवं उपसरपंच दीपक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here