हिंद स्वराष्ट्र मैनपाट : सरगुजा जिले में जंगली हाथियों की चहलकदमी लगातार जारी है। ऐसे ही चहलकदमी करते हुए नन्हे शावक संग 6 सदस्यीय जंगली हाथियों का दल मैनपाट पहुंचा हैं। हाथियों का यह दल नन्हे शावक संग मेहता पॉइंट के खाई वाले इलाके में अपना डेरा जमाए हुए हैं। फिलहाल हाथियों ने अभी तक जानमाल को किसी तरह की क्षति नहीं पहुँचाई है। वहीं मेहता पॉइंट में इन हाथियों के दल के पहुँचने की खबर सुन उन्हें देखने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। वन विभाग ने लोगों से हाथियों के करीब नहीं जाने एवं उन्हें किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुँचाने की अपील की है। आप को बता दें मेहता पॉइंट में हमेशा सैलानियों का हुजूम उमरा रहता है दूर-दूर से लोग मेहता पॉइंट पर सनसेट को देखने आते हैं ऐसे में वन विभाग ने लोगो की सुरक्षा के मद्देनजर लोगो को वहां जाने से मना किया हैं।