सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा रिजल्ट के इंतजार के बीच, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा इस महीने के आखिर तक कक्षा 10वीं के दूसरे टर्म की परीक्षा के रिजल्ट घोषित करने की उम्मीद है, जबकि कक्षा 12वीं का रिजल्ट 2022 जुलाई के दूसरे सप्ताह तक घोषित किया जा सकता है.
सूत्रों के मुताबिक सीबीएसई कक्षा 10 परीक्षा 2022 के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है, परिणाम की तारीख को जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कक्षा 10 की परीक्षाओं के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया लगभग समाप्त हो चुकी है और बोर्ड जल्द ही परिणाम की तारीखों की घोषणा करेगा. हालांकि, बोर्ड ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
कक्षा 10 और 12 के रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbresults.nic.in पर उपलब्ध होंगे. सीबीएसई टर्म 2 का रिजल्ट टर्म 1 और टर्म 2 परीक्षा में ओवरऑल परफोर्मेंश शामिल होगा. छात्र अपना स्कोरकार्ड उसी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.इस साल 26 अप्रैल से 15 जून, 2022 तक आयोजित सीबीएसई 10वीं और 12वीं टर्म 2 की परीक्षा में 35 लाख से अधिक स्टूडेंट्स उपस्थित हुए थे. लगभग 21 लाख छात्र कक्षा 10 की परीक्षा में शामिल हुए और लगभग 14 लाख छात्र कक्षा 12 की परीक्षा में शामिल हुए. छात्रों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए न्यूनतम 30 प्रतिशत नंबर प्राप्त करने की आवश्यकता है।