हत्याकांड के आरोपियों का मुंह काला कर पुलिस ने निकाला जुलूस…

0

हिंद स्वराष्ट्र भिलाई : भिलाई में 2 दिन पहले हुए रंजीत हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। पकड़े गए आरोपियों ने बेसबॉल बैट, लात-घूंसों और चाकू से मारकर रंजीत की हत्या कर दी थी। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों का मुंह काला कर उनका जुलूस निकाला गया। इस दौरान पुलिस ने उनसे कान पकड़कर उठक-बैठक भी कराई। इस दौरान आरोपी नारे लगाते रहे कि अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है।
जानकारी के मुताबिक, साईं नगर निवासी रंजीत सिंह (20) 19 जून की देर रात करीब 12 बजे अपने दो दोस्तों शुभदीप और पीटर के साथ साईं मंदिर के पास बैठा था। तभी कैंप-1 निवासी सोना उर्फ जोश अब्राहम, गणेश्वर उर्फ अमन भारती उर्फ टिम्पू, बिसेलाल भारती उर्फ छोटू, भूपेंद्र साहू, निखिल साहू, इंदिरा नगर, सुपेला निवासी पिंटू उर्फ प्रीतम सिंह, चिकी निखिल और BJP से निकाले गए लोकेश पांडेय की फॉरच्यूनर कार व बाइक से वहां पहुंच गए।

हत्या के बाद शव को अस्पताल के बाहर फेंक कर भागे
आते ही आरोपियों ने रंजीत और उसके दोस्तों पर बेसबॉल बैट, चाकू से हमला कर दिया। मारपीट के दौर शुभदीप व पीटर वहां से भाग निकले। इसके बाद रंजीत सिंह को आरोपी मारते हुए झूले के पास से स्ट्रीट लाइट पोल के पास ले आए। वहां लात-घूंसों, बेसबॉल बैट और चाकू से हमला कर रंजीत की हत्या कर दी। इसके बाद रंजीत के शव को गाड़ी में डाला और लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला के सामने फेंक कर भाग निकले थे।

5 आरोपियों के राजनांदगांव भागने का पता चला
सूचना मिलने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बनाई गई। CCTV फुटेज, तकनीकी साक्ष्यों और पूछताछ में आरोपी सोना उर्फ जोश अब्राहम, अमन, बिसेलाल, भूपेंद्र और पिन्टू सिंह के दो बाइक से राजनांदगांव की ओर भागने का पता चला। इस पर पुलिस टीम ने आरोपियों के रिश्तेदारों के घर छापा मारकर जालबांधा से पकड़ लिया। जबकि एक आरोपी को निखिल साहू को ग्राम रसमड़ा में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।

बर्थडे के दिन चाकू दिखाया था, इसलिए हत्या की साजिश रची
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि रंजीत सिंह उनसे रंजिश रखता था। वारदात से दो दिन पहले बिसेलाल का जन्मदिन था। उस दिन रंजीत ने उसे चाकू दिखाया था। यह बात उसने अपने साथियों को बताई तो सभी ने लोकेश पांडेय की दुकान में बैठकर हत्या का षड्यंत्र रचा। बताया जा रहा है कि लोकेश ही हत्याकांड का मास्टर माइंड है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त बेसबॉल बैट, चाकू व अन्य सामान बरामद कर लिया है।

लोकेश के आंध्र प्रदेश भागने की आशंका
पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया है कि रंजीत का एक साथी चोरी के मामले में जेल में बंद हैं। रंजीत को लगता था कि इसकी मुखबिरी बिसेलाल ने ही की है। इसके चलते वह उसे धमकी दे रहा था। वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि लोकेश फरार होने के बाद आंध्र प्रदेश में छिपा हुआ है। पुलिस को उसकी लोकेशन मिली है। ऐसे में पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए जाएगी। चिकू निखिल एंजल की भी तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here