हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : जिले में पुलिस पर हमले की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। आए दिन किसी ने किसी पुलिसकर्मी पर हमले की खबरें सामने आते रहती हैं, अभी हाल ही में नोटिस चस्पा करने गए मैनपाट प्रभारी व उनके आरक्षकों पर हमले की घटना शांत नहीं हो पाई थी कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पुलिस सहायता केंद्र में पदस्थ आरक्षक पर हमले की खबर सामने आ रही है। पुलिसकर्मियों पर हो रही लगातार हमले को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि पुलिस कर्मियों का भय अपराधियों पर से खत्म हो चुका है। मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल कालेज अस्पताल में स्थित पुलिस सहायता केन्द्र में पदस्थ आरक्षक संतोषी पांडेय 15 जून की रात को 8.30 बजे के करीब अस्पताल में ड्यूटी पर था इसी दौरान गोधनपुर निवासी 27 वर्षीय दलजीत उर्फ रिंकू अस्पताल पहुंचा तथा वहां आपातकालीन कक्ष के नशे में गाली-गलौच करने लगा। अस्पताल के गार्ड द्वारा समझाने पर वह गार्ड से भी उलझ गया जिसके बाद गार्ड ने इसकी सूचना पुलिस सहायता केन्द्र को दी जिसपर पुलिस सहायता केन्द्र से आरक्षक संतोषी पांडेय आपातकालीन कक्ष में पहुंचा तथा उसे समझाने लगा परन्तु वर्दी में आए आरक्षक को देखकर भी आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और आरक्षक से ही उलझने लगा। आरोपी ने आरक्षक से गाली-गलौच करते हुए उससे ही मारपीट शुरू कर दी तथा आरक्षक की पीठ पर दांत से काट दिया।
अन्य पुलिसकर्मियों व अस्पताल के स्टाफ द्वारा बीच बचाव करने पर मामला शांत हुआ। जिसके बाद आरक्षक ने मामले की लिखित शिकायत मणिपुर चौकी में दर्ज करवाई हैं।