शिव मंदिर में तोड़फोड़,भारी जनाक्रोश के बाद आरोपी गिरफ्तार…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर लक्ष्मी नारायण तिवारी : बतौली विकासखंड मुख्यालय के शांतिपारा में वर्षों पुराने शिव मंदिर में शिवलिंग व नंदी की मूर्ति को तोड़ने की जानकारी मिलने पर सुबह से ही बतौली में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी पुलिस ने मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। विदित हो कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर स्थित ब्लाक मुख्यालय बतौली के शांतिपारा में स्थित शिवमंदिर में सुबह जब पूजा करने के लिए कुछ लोग पहुंचे तो उन्होंने वहां मंदिर मं शिवलिंग व नंदी की मूर्ति को टूटा हुआ पाया जिसके बाद पूजा करने के लिए गए लोगों ने आसपास के लोगों को इस बात की जानकारी दी। जिसके बाद मंदिर के पास लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई व तनाव की स्थिति निर्मित होने लगी। सूचना पर बतौली पुलिस की टीम भी वहां पहुंची पुलिस ने मंदिर के भीतर जाकर देखा तो मंदिर के गर्भ गृह में तोड़ फोड़ मिली और शिवलिंग तथा नंदी की मूर्ति उखाड़ कर नष्ट करने की कोशिश किये जाने के प्रमाण मिले। शिवलिंग व नंदी की मूर्ति खंडित होने की घटना से लोगों में आक्रोश बढ़ता चला गया। मामले की सूचना पर हिन्दू संगठन व भाजपा से जुड़े लोग भी शांतिपारा पहुंचे।

आक्रोशित लोगों ने मंदिर में तोड़फोड़ करने वालों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैठकर धरना देते हुए चक्काजाम कर दिया और जमकर नारेबाजी करने लगे। वहीं स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि बतौली में धार्मिक उन्माद पैदा करने की कोशिश की जा रही है। लोगों का कहना था वे किसी भी सूरत में ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेंगें ।
वहीं इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने अपनी दुकानों को बंद कर दिया। स्थानीय लोगों द्वारा घटना को लेकर विरोध जताया जा रहा है। वहीं इस घटना को लेकर आक्रोशित भाजपा नेताओं ने आरोपियों पर तत्काल कार्यवाही की मांग की है। घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी विवेक शुक्ला भी शांतिपारा पहुंचे थे पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर सेदम निवासी पुटलु उर्फ बृजभूषण को हिरासत में लिया है। आरोपी ने शराब के नशे में घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here