युवती की मिली लाश, रेप के बाद मर्डर की आशंका..

0

घर से कुछ दूरी पर स्थित पेड़ के नीचे खेत में युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, युवती के गले में लपेटा हुआ था दुपट्टा..

हिंद स्वराष्ट्र रामानुजगंज : एक युवती का उसी के घर के नजदीक पेड़ के नीचे खेत में संदिग्ध हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई है। संभावना जताई जा रही है कि युवती से बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई है। दरअसल युवती रात में खाना खाने के बाद कमरे में सोने चली गई थी। सुबह शौच के लिए उठी मां ने उसकी लाश देखी। मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गम्हरिया की एक युवती अपने घर में अपने माता-पिता के साथ खाना खाकर रात में 11 बजे सोई थी। इसी बीच वह अपने कमरे से गायब हो चुकी थी। सुबह युवती की मां जब शौच के लिए निकली तो घर से कुछ ही दूरी पर पेड़ के नीचे बेटी का शव देख उसके होश उड़ गए।
बेटी के गले में दुपट्टा लपेटा हुआ था। मां ने तत्काल घटना की सूचना परिवार के अन्य सदस्यों को दी, यह देख परिजन समेत गांव के लोग वहां पहुंच गए।
ग्रामीणों की सूचना पर एसडीओपी नारद सूर्यवंशी, थाना प्रभारी सुषमा सिंह सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। वहीं डॉग स्क्वायड एवं अंबिकापुर से फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलवाया गया था। मामले में धारा ३०२ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

बलात्कार के बाद हत्या की आशंका
एसडीओपी नारद सूर्यवंशी ने कहा कि युवती से बलात्कार की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है। मामले में धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। युवती के शव का पीएम डॉक्टरों की टीम द्वारा कराया गया। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here