हिंद स्वराष्ट्र रायगढ़ : जिले के समस्त पटवारी कल मिनी स्टेडियम चक्रधर नगर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। जिसकी वजह जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ पटवारी देवेंद्र साहू पर दर्ज की गई f.i.r. है। हड़ताल पर बैठे पटवारीयों के द्वारा नायब तहसीलदार, तहसीलदार के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही करने की मांग की जा रही है।
नायब तहसीलदार और तहसीलदार पर विधि के विपरीत कार्य करने का आरोप
राजस्व पटवारी संघ रायगढ़ के द्वारा रायगढ़ कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में यह आरोप लगाया गया है कि,जांजगीर-चांपा जिला के तहसील पामगढ़ में 31 मई को पटवारी देवेंद्र साहू पर बिना विभागीय अनुमति के उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है एवं विधि विरुद्ध कार्यवाही की गई है।
ये है पूरा मामला
दरअसल कुछ दिनों पहले पामगढ़ के पटवारी देवेंद्र साहू का रिश्वतखोरी वीडियो सामने आया था। वीडियो में वे एक किसान से काम के एवज में पैसे लेते हुए दिखाई पड़े थे। वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था। वायरल वीडियो की शिकायत पामगढ़ एसडीएम को मिली तो उन्होंने तत्काल पटवारी को सस्पेंड कर दिया। जिसके बाद रिश्वतखोरी के मामले में पामगढ़ नायाब तहसीलदार के द्वारा पामगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत पर पामगढ़ पुलिस ने पटवारी देवेंद्र कुमार साहू के खिलाफ IPC की धारा 384 के तहत मामला दर्ज किया। वहीं पुलिस ने आरोपी पटवारी को हिरासत में ले लिया था।
Home बिलासपुर संभाग रायगढ तहसीलदार के खिलाफ पटवारियों ने खोला मोर्चा : अनिश्चितकालीन हड़ताल का किया...