पानी की समस्या को लेकर भाजपा नगर मंडल अम्बिकापुर द्वारा किया गया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : अम्बिकापुर निगम क्षेत्र में लगातार बढ़ रही पानी की समस्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अम्बिकापुर द्वारा स्थानीय डाटा सेंटर के सामने गांधी चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।
भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह के निर्देशन एवं नगर मंडल अध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला के नेतृत्व में नगर पालिक निगम अंबिकापुर में व्याप्त भ्रष्टाचार और समस्याओं को लेकर कलेक्टर सरगुजा को ज्ञापन सौंपा गया।
एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में नगर अंबिकापुर की जनता को पानी की समस्याओं से निजात दिलाने एवं अमृत मिशन जल आवर्धन में व्याप्त भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों पर एफ आई आर दर्ज करने की मांग की गई।
धरना प्रदर्शन के संबोधन में भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि नगर पालिक निगम अंबिकापुर को केंद्र सरकार द्वारा जल आवर्धन योजना के तहत जनता को 24 घंटे शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए 106 करोड रुपए की राशि प्रदान की गई थी तथा राज्य सरकार द्वारा उक्त कार्य के डीपीआर बनाने एवं इसे लागू हेतु पीडीएमसी को एजेंसी बनाया गया था परंतु पीडीएमसी द्वारा जोनवार बनाए गए डीपीआर के अनुरूप तेजस कंपनी ने जल आवर्धन का कार्य नहीं किया, कई वार्ड में पानी की आपूर्ति की जानी थी परंतु वहां आज एक बूंद भी पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है, इसी तरह मायापुर पानी टंकी जून से वार्ड क्रमांक 32 शीतला वार्ड वार्ड क्रमांक 33 रामानुज वार्ड में पानी सप्लाई की जानी थी परंतु उक्त वार्डों में केदारपुर पानी टंकी और मणिपुर पानी टंकी से ही सप्लाई की जा रही है जिससे प्रमाणित होता है कि पीडीएमसी तेजस कंपनी और नोडल अधिकारियों के द्वारा डीपीआर के विरुद्ध अमृत मिशन जल आवर्धन योजना का कार्य कराया गया है।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए नगर पालिक निगम नेता प्रतिपक्ष प्रबोधिनी जी ने कहा कि नगर पालिक निगम अंबिकापुर में 30 वर्ष पुराने एसीसी पाइप डाले हुए हैं जो पुराने और खराब हो चुके हैं इस योजना के तहत इस प्रकार के सभी पाइप लाइन बदलकर डी आई पाइप डालने थे परंतु तेजस कंपनी द्वारा 50% एसीपी पाइप को नहीं बदला गया जिसके कारण आज भी लोगों को गंदे पानी से निजात नहीं मिल पा रहा है।
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिक निगम सभापति त्रिलोक कपूर कुशवाहा ने कहा कि पूर्व में नगर निगम अंबिकापुर को तकिया फिल्टर प्लांट से प्रतिदिन 1 करोड़ 70 लाख लीटर पानी की आपूर्ति की जा रही थी तथा वर्तमान में अमृत मिशन जल आवर्धन योजना मैं प्रतिदिन घुनघुट्टा फिल्टर प्लांट से 1 करोड़ 50 लाख लीटर जल की आपूर्ति की जा रही है इसके बावजूद शहर के कई वार्डों जैसे शीतला वार्ड सती पारा बाबू पारा मंगल पांडे वार्ड गंगापुर नन्ना कला भाटापारा मदर टेरेसा वार्ड परंपरा नेहरू वार्ड श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड महावीर वार्ड देवीगंज वार्ड अग्रसेन वार्ड भाटापारा संत गहिरा गुरु वार्ड तथा गोधनपुर वार्ड की जनता पूरे ग्रीष्म ऋतु में पानी के समस्याओं से जूझ रहे हैं।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारत सिंह सिसोदिया ने कहा कि कन्या परिसर बालिका छात्रावास में आदिवासी बालिकाओं को जल आपूर्ति हेतु पाइपलाइन के विस्तार के लिए कन्या परिसर बालिका छात्रावास अधीक्षक द्वारा ₹4 लाख 97 हजार की राशि नगर पालिक निगम अंबिकापुर को प्रदान की गई थी परंतु अब तक उक्त कार्य शुरू नहीं हो सका है।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए नगर मंडल अध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला ने कहां की अमृत मिशन जल आवर्धन योजना इंटरमीडिएट ईयर 2035 जनसंख्या 203565 तथा अल्टीमेट ईयर 2050 जनसंख्या 260838 को ध्यान में रखकर बनाई गई थी परंतु वर्ष 2022 में ही यह महत्वपूर्ण योजना फेल हो गई आज उन्होंने कहा कि अमृत मिशन जल आवर्धन योजना में सड़कों की मरम्मत के लिए ₹10 करोड़ राशि का प्रावधान था परंतु तेजस कंपनी द्वारा आज तक कोई सड़कों का डामरीकरण व कांक्रीट करण नहीं कराया गया है कई वार्ड में पाइप लाइन विस्तार के लिए खोदे गए गड्ढों को पाटा भी नहीं किया है जिसके कारण बरसात में आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, आज उन्होंने कहा कि तेजस कंपनी द्वारा 28145 वाटर मीटर लगाने का लक्ष्य था परंतु अभी तक मात्र 12000 वाटर मीटर ही लगाए गए हैं।
आलोक दुबे अंबिकेश केसरी राजकुमार बंसल मंजूषा भगत करता राम गुप्ता विनोद हर जन्म जय मिश्रा नकुल सोनकर राजेंद्र जयसवाल कैलाश मिश्रा मनोज गुप्ता सर्वेश तिवारी विश्व विजय सिंह तोमर संजीव वर्मा अंकित तिर्की किरण सोनी रमेश जायसवाल मधु चौराहा और मनीष सिंह ने भी धरना प्रदर्शन में संबोधन कर निगम के कार्यशैली पर सवाल उठाए, उन्होंने कहा कि अमृत मिशन जल आवर्धन योजना का कार्य दिसंबर 2019 तक पूरा हो जाना था परंतु नगर निगम की कांग्रेस सरकार की संवेदनशीलता और भ्रष्टाचार के कारण आम जनता के लिए अति महत्वपूर्ण लाभकारी और महत्वकांक्षी योजना अब केवल सफेद हाथी बन कर रह गई है।
एक दिवसीय धरना कार्यक्रम में विजय व्यापारी, रामप्रवेश पांडे, प्रकाश मणि त्रिपाठी, निरंजन राय, कमलेश तिवारी ,शरद सिंह, पंकज गुप्ता, निलेश सिंह, शैलेश सिंह, भारत भूषण तिवारी, विशाल गोस्वामी,गोपाल सिन्हा, सालेम क्रिकेटर,अमोल कश्यप, मनोज प्रसाद, उमेश अग्रवाल,आनंद सिंह, मनोज सोनी ,शंभू सोनी, प्रमोद दुबे ,मनीष बारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here