हिंद स्वराष्ट्र जांजगीर चांपा : आखिरकार सबकी दुआएं असर कर गई और बच्चा राहुल बाहर सकुशल निकल आया हैं। बच्चे की रक्षा के लिए पूरे देश भर में दुआएं मांगी जा रही थी और प्रशासन एनडीआरएफ और इंडियन आर्मी के जवान लगातार बच्चे को बचाने के प्रयास में लगे हुए थे। अब जब राहुल बाहर आ गया हैं तो सबने चैन की सांस ली हैं। बच्चे को एंबुलेंस की सहायता से बिलासपुर अपोलो अस्पताल ले जाया जा रहा हैं। एंबुलेंस में बच्चे के साथ उनकी मां भी मौजूद हैं। आपको बता दें कि 4 दिन से रो रोकर राहुल की मां की हालत खराब हो गई थी उन्होंने 4 दिन से कुछ खाया भी नही हैं।
60 फीट नीचे सांप और मेढ़क के साथ फंसा था बच्चा
बच्चे के सुरक्षित बाहर निकल जाने के बाद यह जानकारी बाहर निकल कर आ रही हैं की बच्चा 60 फीट की गहराई में एक सांप और मेढ़क के साथ फंसा हुआ था। जिससे बच्चे की जान को और भी ज्यादा खतरा था।