हिंद स्वराष्ट्र जांजगीर-चाम्पा : लगभग 100 घंटों से चल रही प्रशासन का प्रयास रंग लाया है। जांजगीर जिले के पिहरीद गांव में बोर में फंसे राहुल को एनडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाल लिया है। राहुल के माता-पिता टनल के पास आ गए है। इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि राहुल को बाहर निकालने लगभग मिशन सक्सेसफुल हो गया है। मौके पर इंडियन आर्मी और रेस्क्यू की टीम भी मौजूद है। सुरंग के बाहर स्ट्रेचर ले जाने चैन बनाई जा रही हैं।
बता दें कि जांजगीर जिले में एक दिव्यांग बच्चा राहुल साहू जो पिछले 96 घंटे से बोरवेल में फंसा हुआ है। 100 घंटे से रेस्क्यू टीम वही डटी हुई है। मेडिकल टीम बड़ी बेचैनी से एंबुलेंस के आसपास ही राहुल इंतजार में बैठी है। जैसे ही राहुल बाहर आएंगे उनकी प्रारंभिक जांच और इलाज करते हुए सीधे बिलासपुर बेहतर इलाज के लिए के जाया जाएगा।
Updating….