हिंद स्वराष्ट्र समाचारपत्र सूरजपुर प्रशान्त पाण्डेय
आवेदक राजू साहू के द्वारा अपने आवेदन में कहा गया है की उनका वाहन टीपर 912 TATA जो 7/12/21 से जय नगर थाना में खड़ा था | उक्त वाहन में बैटरी चोरी हो गया हो और गाड़ी की मेन ग्लास सामने वाला पुरी तरह से टूटी हुई है। ये चोरी और तोड़-फोड़ जयनगर थाना परिसर में हुआ है, जब गाडी थाना परिसर में आई थी तब का विडीयो और फोटो जयनगर थाना परिसर में प्रार्थी के द्वारा लिया गया है।
आवेदक के दिए आवेदन से प्रतीत होता है की गाड़ी सही अवस्था में थाना परिसर में आई थी और बाद में उस खड़ी वाहन से चोरी हुई है,थाना परिसर से इस प्रकार वाहन से उसके पार्ट्स चोरी की घटना बहुत सारे सवाल खड़ी करती है आखिर चोरों को पुलिस का इतना भी दर नही है क्या जो वो थाना परिसर में आकर गाड़ी के पार्ट्स चोरी करके चले जाते हैं। और पुलिस के मुस्तैदी पर भी यह एक सवालिया निशान हैं क्योंकि अगर थाना परिसर हो सुरक्षित नहीं तो थाने के बाहर क्या सुरक्षित रहेगा…?