अम्बिकापुर
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने आज अम्बिकापुर विकासखंड के आदर्श गोठान केशवपुर का निरीक्षण किया ।उन्होंने गोठान में लगाये गए फलदार पौधे, विभिन्न किस्म की सब्जियां, वर्मी कम्पोष्ट निर्माण, चारागाह में लगाए
गए नेपियर घास और एमपीचेरी का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान इंटर क्रॉप सब्जी उत्पादन के साथ पाइन एप्पल एवं नीबू के पौधे लगाने तथा खाली जगह में गेंदे के पौधे और रामतिल लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बटेर पालन, मधुमक्खी पालन तथा मछली पालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा ,सहायक कलेक्टर श्री विश्वदीप सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।