आचार्य प. अजय दीक्षित
कानपुर
कानपुर नगर। सावन के पहले सोमवार को हुई बारिश से ही कानपुर के सारे रास्ते पानी से लबालब भर गये हैं।
आखिर ! क्या किया नगर निगम के कर्मचारियों ने बारिश से पहले की ज्यादातर घरों में पानी भर गया है। कानपुर में पानी की बडी विकट समस्या है इस बात पर सरकार मूक बनी बैठी है ध्यान नही दे रही है। आज हुए बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
बारिश का यह आलम रहा कि आरटीओ आफिस, दैनिक जागरण आफिस,शास्त्री चौक आदि सभी जलमग्न हो गये है।
जब शहर के अन्दर ये हाल हैं,तो शहर के बाहर क्या हाल होगा ।