घासी/घसिया समाज का जिला स्तरीय महासम्मेलन संपन्न,, जाति प्रमाण पत्र के लिए शासन से सरलीकरण की मांग…

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत सलका के मिडिल स्कूल ग्राउंड में घासी /घसिया समाज का जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रेम नगर विधायक खेलसाय सिंह एवं भटगांव विधायक संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े, सूरजपुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े, दुर्गा शंकर दीक्षित,गांव के सरपंच परमेश्वर यादव एवं घासी घसिया समाज के संभागीय पदाधिकारी जिला के संरक्षक जिला पदाधिकारी गण जिला संगठन मंत्री, मीडिया प्रभारी,ब्लॉक पदाधिकारी गण ग्राम के अध्यक्ष सम्मेलन और समाज के ही सुप्रसिद्ध कलाकार झारखंड से आए हुए बुधमन सन्यासी जी मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में पहुंचे समाज के उपस्थित लोगों को अतिथियों द्वारा संबोधित किया गया संबोधन की कड़ी में घासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष देवधन नायक व जिलाध्यक्ष मदन सारथी ने अपने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने की एवं शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने पर जोर दिया प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह सम्मेलन समाज को एकजुट करने के उद्देश्य से किया गया है समाज को जमीनी स्तर से ब्लॉक स्तर जिला स्तर जिला स्तर से राज्य स्तर राज्य स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक जोड़ने को है समाज में सबसे बड़ी समस्या है शिक्षा, शिक्षा में सबसे बड़ी कठिनाइयों का सामना हमारे समाज को जाति प्रमाण पत्र का लाभ नहीं मिलता है जाति प्रमाण पत्र नहीं मिलने का सबसे बड़ा कारण है समाज के लोगों से 1950 के पहले का रिकॉर्ड मांगा जाता है हमारा समाज पूर्व में कृषक समाज नहीं था। शासन के द्वारा जाति प्रमाण पत्र के लिए सरलीकरण किया गया था किंतु सरलीकरण को महत्व नहीं दिया गया शासन को इस विषय पर तत्काल ध्यान देना चाहिए।
समाज को उच्च शिखर तक कैसे पहुंचाया जाए इस संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा उन्होंने कहा कि समाज का विकास करने के लिए पहली प्राथमिकता बच्चों के शिक्षा पर जोर देने की बात कही साथ ही साथ बच्चों के माता-पिता बच्चों को उचित मार्ग अच्छी परवरिश की नसीहत दी उन्होंने कहा कि समाज के विनाश का जड़ शराब है और शराब को समाज से मुक्त कराना है इस दौरान घासी समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भटगांव विधायक व प्रेम नगर विधायक अपने मत से 5-5 लाख राशि आवंटित करने की घोषणा की भटगांव विधायक संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने घासी समाज को संबोधित करते हुए कहा कि घासी समाज कोई छोटा समाज नहीं है इस समाज के जननायक राष्ट्रीय संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की मिसाल देते हुए कहा कि देश को ऊंचाइयों के शिखर तक ले जाने के लिए अनुसूचित जाति वर्ग अहम भूमिका निभा चुके हैं
कार्यक्रम का मंच संचालन जिला सचिव सुनील कुमार जिला उपाध्यक्ष भूषण बघेल व सूरजपुर ब्लॉक अध्यक्ष लड्डू प्रसाद सारथी के द्वारा किया गया । कार्यक्रम के आयोजनकर्ता ब्लॉक उपाध्यक्ष आईबरन सारथी, बरतराम सारथी, हरिहर सारथी, राहुल सारथी, धर्म साय सारथी, अरविंद सारथी, शेरसिंह सारथी, जिंदल सारथी, धीरेंद्र सारथी, सवांग साय सारथी, दसरू सारथी, लालसाय सारथी, बद्रीनारायण सारथी, राजू सारथी, विजेश्वर सारथी, चंदेश्वर सारथी, जीवधन सारथी, सुखराज सारथी एवं समस्त जिला कमेटी घासी घसिया समाज द्वारा इस कार्यक्रम को संपन्न कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here