हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : अम्बिकापुर में एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। भाजपा कार्यालय के बगल के निर्माणाधीन मकान के प्रथम तल में एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई मिली। मृतक की हत्या धारदार हथियार से गला रेत कर की गई है ऐसा प्रतीत हो रहा है। हत्या क्यों हुई और हत्यारा कौन हैं फिलहाल इस मामले की पड़ताल की जा रही हैं। दरअसल, शुक्रवार की सुबह अम्बिकापुर कोतवाली थाना को लाश मिलने की सूचना मिली सूचना के बाद अम्बिकापुर कोतवाली प्रभारी भारद्वाज सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में व्यक्ति की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है ऐसी जानकारी मिली हैं। इसके अलावा सिर पर पत्थर से वार किया गया है। पुलिस ने मृतक की पहचान कृष्णा चौहान के रूप में की गई है।