हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर फिरोज अंसारी : सुरजपुर जिले का ओड़गी ब्लॉक घूसखोरी का अड्डा बनता जा रहा हैं। घूसखोरी का आलम यह हैं कि लोगो को अपने हक के पैसों में भी घूसखोरों को हिस्सा देना पड़ रहा हैं या यूं कहे की उनके पैसे उन तक बिना कमीशन दिए नही पहुंच रहे हैं। नया मामला प्रकाश में आया हैं जहां शिक्षको से बाबू द्वारा घूस लिए जाने की जानकारी मिली हैं।
दरअसल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षको के 2007 – 2022 तक के एरियर्स का भुगतान किया जा रहा हैं जिसमें शिक्षको को 2– 4 लाख तक का एरियर्स मिल रहा हैं। इसी एरियर्स भुगतान के लिए ओढ़गी ब्लॉक के बाबू रमेश द्विवेदी द्वारा शिक्षको से एरियर्स का 40% कमीशन घुस के रूप में काट लिया जा रहा हैं।