हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर फिरोज अंसारी : दहेज नहीं मिलने पर महिलाओं को आए दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की खबर और कहीं कहीं तो जिंदा जलाने की भी खबर हम देखते और सुनते रहते हैं और महिलाओं की सुरक्षा हेतु शासन प्रशासन भी लगातार प्रयास किए जा रहा है लेकिन धरातल पर आज भी स्थिति सामान्य नहीं है और दहेज प्रताड़ना के मामले में हमारा समाज भी पीछे नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार रुखसाना बेगम पिता सिराजुद्दीन नवापारा सूरजपुर के पुत्री का विवाह आज से लगभग 8 वर्ष पूर्व जिले के ही जनपद पंचायत भैयाथान के ग्राम सिरसी के मुजीब अंसारी के साथ सामाजिक रीति रिवाज से हुआ था और पीड़िता के पिता सिराजुद्दीन के द्वारा अपनी पुत्री को अपने हैसियत के अनुसार दहेज में काफी सारा सामान दिए थे लेकिन बीच-बीच में पीड़िता के पति के द्वारा पीड़िता को बार-बार यह कर कर प्रताड़ित किया जाता था कि जाओ अपने पिता से और कुछ पैसा लाओ और बीच-बीच में पीड़िता के पिता के द्वारा अपने दामाद को पांच ₹5000 करके दो तीन बार पीड़िता के पिता के द्वारा अपने दामाद को दिया गया लेकिन फिर भी पीड़िता के पति का मन नहीं भरा इसी बीच दिनांक 30/5/2022 को रात्रि लगभग 10:00 बजे के आसपास पीड़िता के पति मुजीब अंसारी ने रुखसाना बेगम के साथ मारपीट की और उसे जलाने का भी प्रयास किया जिससे उसके शरीर में काफी चोटें आई और इसी बीच घर के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए और पीड़िता जागती रही लगभग सुबह के 4:00 बजे रुखसाना बेगम ने ग्राम सिरसी से चल कर अपने मायके आ गई और स्थिति से अपने परिवारजन को अवगत कराया परिवार जन में रुखसाना को लेकर सिटी कोतवाली में आए और अपनी रिपोर्ट दर्ज करवाई। प्रारंभिक कार्यवाही करते हुए सूरजपुर पुलिस ने पीड़िता रुखसाना बेगम का डाक्टरी मुलाहिजा करवाया डाक्टरी मुलाहिजा में रुखसाना बेगम के शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान पाए गए पीड़िता की रिपोर्ट पर सूरजपुर पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए पीड़िता के पति मुजीब रजा की पड़ताल शुरू की।
विदित हो कि कुछ वर्ष पूर्व पीड़िता के पति ने अन्य दूसरा विवाह किया था और जब से दूसरा विवाह हुआ तब से पीड़िता के पति ने पीड़िता रुखसाना बेगम के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मानसिक रूप से और शारीरिक रूप से परेशान करने लगा था।