हिंद स्वराष्ट्र ओड़गी फिरोज अंसारी – सूरजपुर जिले के ओड़गी विकास खंड के कुदरगढ़ फिडर के दूरस्थ गांव आनंदपुर में इन गर्मी के दिनों में लो- वोल्टेज की समस्या से ग्रामीण जूझ रहे हैं। गांव के पंडो बहुमूल्य पारा इमलीपारा व बहेराडाड़ में लगभग बच्चों समेत 300 पंडो जनजाति निवासरत है। जहां पर पिछले तीन सप्ताह से लो- वोल्टेज की समस्या है। जिसकी जानकारी वहां के सरपंच दिलीप पंडो के द्वारा विभाग के आफिस में जाकर मौखिक रूप से दी गई थी परन्तु 20 दिन बीतने के बाद भी अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
घरों में पंखा– कुलर की गति न के बराबर
ग्रामीण ने बताया कि पारा में कम वोल्टेज आने की वजह से घरों में पंखे व कूलर की गति न के बराबर है।कम वोल्टेज आने पर घरों में रखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व पंप शोपीस बने हुए हैं। लो- वोल्टेज होने से पानी की आपूर्ति भी प्रभावित है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मीडिया के माध्यम से वो- वोल्टेज समस्या को दूर करने की मांग
इमलीपारा व बहेराडाड़ के पंडो बहुमूल्य ग्रामीणों ने तत्काल पारा में लो वोल्टेज समस्या को दूर करने के लिए पारा में नवीन ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए प्रशासन से मीडिया के माध्यम से मांग की है जिससे अभी वर्तमान में और बरसात के समय परेशानियों का सामना न करना पड़े। इस मौके पर आनंदपुर सरपंच दिलीप पंडो, ओड़गी मंडल भाजयुमो मीडिया प्रभारी प्रियंशु यादव, पंच भारतलाल पंडो, बहस लाल पंडो, बचनलाल पंडो, पन्ना लाल पंडो, बहादुर पंडो, पवन पंडो, गोपाल पंडो,सोनू पंडो, राम कुमार पंडो, कवलसाय पंडो, गोलू काशी, रविंद्र पंडो व भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।