हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री जेआर नागवंशी ने बताया है कि जिला स्तरीय छत्तीसगढ़ आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति के अंतर्गत संचालित 5 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इन विद्यालयों अतिथि शिक्षक के लिए 6 जून 2022 को पूर्वाह्न 11 बजे से 4 बजे तक वाक्-इन-इंटरव्यू का आयोजन प्रयास आवासीय विद्यालय में होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कलेक्टोरेट परिसर स्थित सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।